कमालगंज, समृद्धि न्यूज। शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
थाना क्षेत्र के ग्राम श्रंगीरामपुर निवासी सौम्या पुत्री जागेश्वर नाथ तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि 3 वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग में संजय पुत्र नामालूम निवासी नारायणपुर गढिय़ा ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ फर्रुखाबाद में रहने लगा और उससे दो लाख रुपये ले लिये। जब पीडि़ता ने शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करता रहा।15 दिन पहले वह पीडि़ता को बिना बताये चला गया। जब पीडि़ता ने फोन पर अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज किया और पैसे न वापस देने की बात कही। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
शादी का झांसा देकर युवती से ठगे दो लाख.
