मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम बीरमपुर निवासी मुश्ताक ठेले पर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं। मंगलवार रात आठ बजे अपने 11 वर्षीय बेटे कैश और 9 वर्षीय बेटी अलशिफ को लेकर खुदागंज के ग्राम खरमसी के उर्स में शामिल होने के लिए ठेले से जा रहे थे। ग्राम पिपरी खुर्द के पास बाइक की टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने कैश को मृत घोषित कर दिया। मुश्ताक और अलफिश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बुलेट पर सवार ग्राम कुशक निवासी निजामुद्दीन उर्फ गप्पू अपने भतीजे अरमान, भांजे दानिश को मेला दिखाने ले जा रहे थे। बाइक और ठेली कि भिड़ंत से चोटिल अरमान और गप्पू का बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। निजामुद्दीन उर्फ गप्पू की 29 मई को तिलहर के मोहल्ला नजरपुर में बरात जानी थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया हादसे में छह लोग घायल हुए हैं एक बच्चे की मौत हो गई है। परिवारजनों ने बताया कि कैश आठ भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था
बाइक ठेले की भिड़ंत में बच्चे की मौत, पिता पुत्री घायल
