Headlines

अनाथ बेटियों को मदद का बाल संरक्षण अधिकारी ने दिलाया भरोसा

 दोनों बेटियों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मिलेगी मदद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लालदरवाजा रामलीला गड्ढा निवासी दो बालिकायें अपने माता-पिता को खो चुकी है। 16 वर्षीय एवं 12 वर्षीय दो अनाथ बेटियों के संबंध में दूरभाष पर प्राप्त सूचना का संज्ञान लेकर बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ज्योति शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों बेटियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें पाया कि उनके माता एवं पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है और उनका कोई भाई भी नहीं है। दोनों बेटियां वर्तमान में अपने ताऊ के साथ रह रही है। उनके ताऊ की पत्नी का भी देहान्त हो चुका है, ताऊ की कोई भी संतान नहीं है। ताऊ ड्राइवर की नौकरी कर अपना एवं बेटियों का भरण पोषण करते हैं। साथ ही उम्र अधिक होने के कारण उनका स्वास्थ्य खराब रहता है और पूर्ण रुप से काम करने में भी असमर्थ है। ऐसे में जानकारी पाकर बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने उन दोनों बेटियों को ढांढस बंधाया और स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत चार-चार हजार रुपए से लाभान्वित कराने हेतु उनके पास उपलब्ध दस्तावेज का अवलोकन किया और आवेदन करने को कहा। संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि उनका आवेदन करवाकर जांच हेतु भेजा जाएगा। जांचोपरांत जिलाधिकारी से अनुमोदन के पश्चात शासन से बजट प्राप्त होने पर धनराशि ऑनलाइन उनके बैंक खाते में प्रेषित की जाएगी। यह सुनकर दोनों बेटियों के चेहरे पर खुशी झलकी। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह दोनों बेटिया बेसहारा है। ऐसे में इन दोनों की मदद हो जाये तो यह बहुत बड़ा परोपकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *