Headlines

मोबाइल के अधिक प्रयोग से बच्चे भी हो रहे साइबर क्राइम के शिकार

 बाल संरक्षण समिति की बैठक में किया गया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के ब्लाक सभागार में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र एवं खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्र ने बताया कि किस प्रकार से आज के समय में बच्चों के द्वारा मोबाइल का अधिक मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है और बच्चे साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं और फिशिंग के तहत फंस जाते हैं। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कराकर लाभ प्राप्त करें। बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया। खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने सम्बंधित ग्रामसभा में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक नियमित रूप से करने को कहा एवं ग्राम सभा से प्रत्येक बच्चे को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।
बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से प्रत्येक तीन माह में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें कराने के लिए कहा और किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 1098, महिला हेल्पलाइन 181, इमरजेंसी नंबर 112 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की और कहा कि माता पिता किसी भी दशा में अपने छोटे बच्चो को अकेला न छोड़ें। किसी भी कार्यक्रम में जाएं तो अपने छोटे बच्चों को साथ ले जाएं, जिससे कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। इस अवसर पर डॉ0 सोनी मिश्रा, विमलेश चौधरी, गुरदीप सिंह, गिरिंद सिंह वर्मा, रूबी सिंह, सुनील वर्मा, रीना दुबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *