Headlines

बच्चें माता पिता को बोझ न समझे बल्कि बुढ़ापे का सहारा बने-कुलपति

अयोध्या के वृद्धाश्रम में अवध विवि द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।
डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा मणि पर्वत स्थित पुरुष तथा नयाघाट स्थित महिला वृद्धाश्रम में बुधवार को पूर्वाह्न स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर किया।कुलपति की मौजूदगी में चिकित्सकों ने 75 से अधिक वृद्धजनों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया।इनमें बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन,गठिया तथा कैलशियम की समस्या पाई गई। चिकित्सकों द्वारा वृद्धजनों के स्वास्थ्य समस्या का निदान करते हुए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई।शिविर में कुलपति प्रो गोयल ने कहा कि इस भौतिकवादी युग में वृद्ध माता पिता अपने बच्चों पर बोझ बनते जा रहे है।ऐसे में उन्हें अपनों से दूूर रहकर कठिन जीवन वृद्धाश्रम में गुजारना पडता है।बच्चें माता पिता को कभी बोझ न समझे उनके बुढ़ापे का सहारा बने।कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के अनुभूति एक प्रयास तहत अयोध्या के वृद्धआश्रम विश्वविद्यालय से जोड़े गए है।

इसमें परिसर के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य के विद्यार्थियों को अयोध्या स्थित वृद्धाआश्रम को जोड़ा गया है। जिससे उनमें वृद्धों के प्रति समाज की सहानुभूति को स्वानुभूति में परिवर्तित किया जा सके। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुलपति प्रो0 गोयल ने आश्रम के वृद्धजनों को फल,मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी व अन्य सामग्री भेट किया।इस मौके पर पंजाब सरकार के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर प्रेम भूषण गोयल, विश्वविद्यालय की चिकित्साधिकारी डाॅ0 दीपशिखा चैधरी,डाॅ0 दीपशा दूबे,आश्रम के परमानंद यादव,प्रद्युम्न मिश्रा, रीमा मिश्रा,डाॅ0 दिनेश कुमार सिंह,डाॅ0 प्रतिभा देवी,डाॅ0 प्रभात कुमार,पल्लव पाण्डेय,स्वतंत्र त्रिपाठी,डाॅ प्रज्ञा पाण्डेय,आशीष मिश्र,गिरीश चंद पंत तथा सीमा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *