फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने एक अनोखा प्रयोग करते हुए बाल दिवस पर बाल संचालित कक्षाएं एवं कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया। जिसमें प्रधानाचार्य आशुतोष अवस्थी को, एवं उप प्रधानाचार्य कार्तिकेय शुक्ला को बनाया गया। उन्होंने सभी संचालित कक्षाओं को कराया एवं चाचा नेहरू को उनके द्वारा किए गए कार्यों को बोध कराया। प्रधानाचार्य ने शिक्षकों एवं बाल संचालित के प्रधानाचार्य आशुतोष अवस्थी को सम्मानित किया एवं सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम होने से विद्यार्थियों में नई जिज्ञासा उत्पन्न होती है एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों से एक नई प्रेरणा का संचार होता। हमें माता-पिता एवं विद्यालय के आचार्य की प्रेरणा लेकर उनके बताएं मार्ग पर चलना चाहिए। जिससे हमें आगे विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम का संचालन शिवम वर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्तिकेय शुक्ला, मुख्य वक्ता शौर्य शुक्ला रहे।
सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
