फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी सावन के महीने को लेकर पुलिस सक्रिय हो गयी है। थाना पुलिस नें चौकीदारों के साथ बैठक कर उनकी भी जबाब देही तय की है। वह सावन में ट्रैक्टर ट्राली से जाने वाले लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे बड़े हादसों से बचा जा सकेगा।
थानाध्यक्ष अध्यक्ष रणविजय सिंह ने गुरुवार को चौकीदारों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष ने चौकीदारों से कहा कि 21 जुलाई से सावन शुरू होने जा रहे हैं। सरकार व जिलाधिकारी के निर्देश हैं कि चौकीदार हर गांव में डुग्गी बजाकर ग्रामीण और ट्रैक्टर चालकों को बतायें कि सावन के महीने में मुंडन संस्कार, कांवड़ यात्रा, गंगा स्नान में ट्रैक्टर ट्राली में सवारी भरकर ना ले जायें। उन्होंने कहा कि गांव में सभी चौकीदार डुग्गी बजाकर ट्रैक्टर चालकों को ग्रामीणों को जागरूक करें। अगर किसी गांव से ट्रैक्टर भर कर सवारी ले जाता है तो इसके जिम्मेदार चौकीदार होंगे।
ट्रैक्टर से सवारी न ले जाने के लिए जागरुक करेंगे चौकीदार
