
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न विभागों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों पंडित दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड बनवाये जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि संघ लगातर मांग कर रहा है कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कर्मचारियों तथा पेंशनरों को कैशलेस योजना के संबंध में निर्गत अधिसूचना संबंधित चिकित्सा विभाग को शासनादेश के संबंध में पत्र द्वारा अवगत कराया था। इसी संबंध में मांग करते हुए चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने स्थापित अधिकांश राजकीय विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कैशलेस कार्ड पर विभागाध्यक्ष द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में इससे प्रशासन के प्रति हीन भावना उत्पन्न हो रही है। तमाम महामारियों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दायित्वों का निर्वहन किया, फिर भी इस योजना से उन्हें वंचित क्यों किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड बनाये जायें। इस मौके पर प्रमोद दीक्षित, मनोज कुमार, अरविंद सिंह, अमित वर्मा, विजय सिंह मौजूद रहे।