फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूलों में सफाई के न पहुंचने से शिक्षकों ने रसोइयों के साथ मिलकर साफ-सफाई की है। ग्रीष्मावकाश के बाद खुले परिषदीय स्कूल, स्कूलों में पहले दिन सफाई कर्मचारियों के न पहुंचने पर शिक्षकों ने रसोइयों के साथ मिलकर स्कूलों की सफाई की। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक राज किशोर शुक्ला, सहायक अध्यापक आकाश पाल, योगेंद्र कुमार व शिक्षामित्र कमलेश राजपूत ने रसोईया आशा देवी एवं उमा देवी के साथ मिलकर विद्यालय की साफ सफाई की। राज किशोर शुक्ल ने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस तथा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी स्कूल में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया था। फिर भी एक माह से बंद स्कूल में घास आदि उगआने से काफी गंदगी है। दो तीन दिन में स्वच्छता अभियान चला कर स्कूल पूर्व की भांति चमका लिए जायेंगे। 28 जून से बच्चों को स्कूलों में बुलाकर उनका तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। दो दिन स्कूल में समर कैंप लगाया जाएगा। जिसमें एक दिन मेवा युक्त खीर तथा दूसरे हलवा खिलाया जायेगा। दो दिन लगने वाले समर कैम्प में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। जिसमें स्कूल चलो अभियान, नवीन नामांकन, वृक्षारोपण, संचारी रोग नियंत्रण, बच्चों की आनलाइन उपस्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी।
स्कूलों में नहीं पहुंचे सफाई कर्मी, शिक्षकों व रसोइयों ने की साफ-सफाई
