माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागराज महाजाम में फंसा हुआ है. शहर में हजारों वाहन फंसे हुए हैं. देश के हर हिस्से से लोग महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान के लिए आए हुए हैं. भारी भीड़ से हालात खराब हो चुके हैं. भीड़ से मेला प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं. उनके रूट प्लान के दावे खोखले साबित हुए हैं. संगम स्थल तो दूर अब लोगों को प्रयागराज पहुंचना मुश्किल हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, प्रत्येक घंटे में करीब 8 हजार वाहन प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शहर के सभी मार्गों पर कई किलोमीटर लंबा जाम देखा जा सकता है. जाम से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. निजी वाहनों और बसों ने चक्का जाम जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वाहनों को सीमावर्ती जिलों और दूसरे राज्यों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज की सीमा से लगने वाले जिलों के पुलिस प्रशासन ने भी कमान संभाली हुई है. वह जिले के बॉर्डर से लोगों को वापस जाने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
संगम तट पर परिवार संग पहुंचे सीएम धामी, किया स्नान
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami takes a holy dip at Triveni Sangam with his family. pic.twitter.com/HFwWQceqk7
— ANI (@ANI) February 10, 2025
सीएम धामी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami takes a holy dip at Triveni Sangam with his family. pic.twitter.com/aFh0LSV8cT
— ANI (@ANI) February 10, 2025
त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से ली गई तस्वीरें, जहां लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, अब तक 41 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Drone visuals from the Ghats of Triveni Sangam as people continue to take a holy dip
As per the Uttar Pradesh Information Department, more than 41 crore people have taken a holy dip so far pic.twitter.com/snsiuP1bMZ
— ANI (@ANI) February 9, 2025
हर घंटे 8 हजार वाहन
महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. यह निरंतर बढ़ती जा रही है. वाहनों के कारण पूरा प्रयागराज जाम से जूझ रहा है. महाकुंभ आने के लिए प्रमुख हाइवे 9 हैं, जो हजारों वाहनों से जाम हुए पड़े हैं. हालत बद से बदतर हो चुके हैं. 5 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे में पूरी हो रही है. रविवार को तो यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई. हर घंटे हजारों वाहन वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, रीवां, जौनपुर, प्रतापगढ़ की ओर से प्रयागराज आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन को दिन में कई बार भदोही में लालानगर टोल प्लाजा को फ्री करना पडा. लोग कई किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं.
प्रति घंटे में पहुंच रहे हजारों वाहन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि टोल प्लाजा से मिले डाटा के आधार पर लखनऊ हाइवे से प्रयागराज आने वाले वाहनों की प्रति घंटा संख्या 1500 से 2000 हैं. इनके अलावा वाराणसी हाइवे से करीब 1500 वाहन, रीवां-चित्रकूट हाइवे की ओर से लगभग 2000 वाहन आ रहे हैं. एसपी अभिमन्यु मांगलिक के मुताबिक, प्रयागराज की ओर हाईवे से 24 घंटे में 40 हजार वाहन, वहीं वाराणसी की ओर से 20 हजार वाहन गए हैं.