उन्नाव, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के नवाबगंज में देश के पहले एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी कैंपस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद सतपाल सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह विश्वविद्यालय परिसर अपनी तरह का पहला है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में एआई विश्वविद्यालय एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। योगी ने उन्नाव की साहित्यिक, सांस्कृतिक और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली विरासत को याद करते हुए कहा, “यह नया विश्वविद्यालय तकनीकी प्रगति और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को साकार करने का केंद्र बनेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विश्वविद्यालय भारत के ‘एआई मिशन’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसे अभियानों के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है तथा उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगा। योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारवान शिक्षा ही भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।”
उन्होंने कहा कि छात्रों को जीवन में अनुशासन, गुरुजनों के मार्गदर्शन और समाज की अपेक्षाओं के अनुरूप आगे बढ़ना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह विश्वविद्यालय न केवल आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनेगा, बल्कि पुरातन भारतीय ज्ञान परंपरा और नवीनतम तकनीकी शिक्षा का संगम भी प्रस्तुत करेगा।
इस अवसर पर सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महराज जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह के साथ जनपद के सभी विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह बृजेश रावत श्रीकांत कटियार बंबा लाल दिवाकर आशुतोष शुक्ला उपस्थित रहे।