Headlines

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा ऐक्शन, IAS अभिषेक प्रकाश को किया सस्पेंड

यूपी के सीनियर IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ डायरेक्ट एक्शन लेते हुए ये कार्रवाई की है. उनके करीबी निकांत जैन को STF ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक ने उद्योगपति से पांच प्रतिशत कमीशन के लिए फाइल रोक रखी थी. उद्योगपति के सोलर प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए रोक था और कमीशन के लिए दबाव बना रहे थे. अभिषेक प्रकाश फिलहाल किसी के संपर्क में नहीं है. वो अंडरग्राउंड हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश के सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड कर दिया है. राजधानी लखनऊ में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण में हुए भ्रष्टाचार पर सीएम योगी ने ये एक्शन लिया. 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश वर्तमान में सचिव औद्योगिक विकास विभाग व इन्वेस्ट यूपी के CEO हैं. इस समय काफी महत्वपूर्ण विभाग उनके पास है. ऐसे में अभिषेक प्रकाश पर हुई कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि IAS अभिषेक प्रकाश लंबे समय तक लखनऊ के डीएम रह चुके हैं. लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोप सामने आए हैं. यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है. मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन लखनऊ डीएम IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है. इसकी जांच भी की जा रही है. वहीं सोलर पैनल लगवाने के मामले में भी सीएम योगी ने गोपनीय जांच कराई थी, जिसमें अभिषेक प्रकाश और उनके एक करीबी का नाम वसूली में आया था.

टॉप किया था यूपीएससी 2005

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2005 पास करके आईएएस बने अभिषेक प्रकाश की ऑल इंडिया आठवीं रैंक थी. पहले उन्हें नागालैंड कैडर मिला था. बाद में उन्होंने अपना कैडर बदलवाकर यूपी कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *