Headlines

तत्कालीन एसओ सहित तीन के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद

युवक को पकड़कर यातनाये देकर 20 हजार रुपये लेकर छोडऩे का आरोप

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाज में छवि धूमिल करने के मामले में तत्कालीन जहानगंज थानाध्यक्ष व कांस्टेबिल सहित अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दायर किया। दायर किये गये परिवाद में पीडि़त फखरुद्दीन रजा पुत्र जलील खां निवासी ग्राम गुलरिया सरफाबाद थाना जहानगंज ने दर्शाया कि 11 मई को वह अपने मित्र के घर सौरिख से दावत खाकर अपनी कार संख्या यूपी 76 सी/1992 से अपने घर रात्रि 11 बजे आ रहा था। मैं जैसे ही जरारी चौराहे पर पहुंचा तो वहां पहले से शराब के नशे में मौजूद कांस्टेबिल अमरदीप व एक अन्य ने रोक लिया और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और कहा कि कहां से दुर्घटना करके आ रहा है यह कर कार सहित थाने ले गये। तत्कालीन एसओ बलराज भाटी हाल तैनाती शमशाबाद ने अशब्दों का प्रयोग किया। एसओ व पुलिस कर्मियों ने तरह-तरह की यातनाये दी और धमकी दी कि रुपये लेकर आओ नहीं तो झूठे मुकदमे में चालान कर दूंगा। जिसके बाद मैंने परिवारियों को सूचना दी। परिवारी सुबह 4 बजे आये और एसओ बलराज भाटी द्वारा मांगे गये 20 हजार रुपये दे दिये। तब जाकर मुझे छोड़ा। उक्त लोगों ने जानबूझकर शारीरिक व मानसिक यातनाये देकर अपमानित किया। घटना की जानकारी समाज में होने पर मेरी छवि खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *