
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के वार्डों में मतदाताओं का हेरफेर किये जाने की शिकायत कुलदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी प्रभात नगर मेरापुर ने की है। दिये गये शिकायी पत्र में कहा गया कि संकिसा बसंतपुर के वार्ड 12 सुभाष नगर में वोटरों की संख्या 1197 है। चुनाव को देखते हुए प्रधान अशोक कुमार ने कर्मचारियों से मिलकर वोटर क्रमांक 147 से 243 तक सुभाष नगर से हटाकर सर्वोदय नगर वार्ड नंबर 10 में जुड़वा दिये और वार्ड नंबर 10 के वोटर क्रमांक 1198 से 1213 तक और 1138 से 1375 तक सर्वोदय नगर से हटाकर सुभाष नगर में जुड़वा दिया। शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार ने निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने के लिए पुरानी वोटरलिस्ट को बहाल किये जाने की मांग की और कराये गये सभी संसोधनों को अमान्य कर देने की मांग की है।