
कायमगंज समृद्धि न्यूज़। कायमगंज तहसील सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा ने दूर दराज से आये फरियादियो की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित अधिकाररियो को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये इस दौरान क्षेत्राधिकारी सोहराव आलम तहसीलदार कर्मवीर सिह कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल कम्पिल थाना अध्यक्ष आरके सिह समासावाद थाना अध्यक्ष मनोज भाटी नवाबगंज थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा मेरापुर थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिह कायमगंज खण्ड विकास अधिकारी आरिफ खाँ चिकित्साधिक्षक सरवर इकवाल सहित अन्य निभागो के लोग मौजूद रहे।