युवाओं को मिलेगा एक साल का मुफ्त प्रशिक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र दरियागंज मार्ग पर स्थित ग्राम गदनपुर देवराजपुर में चौधरी दुलारे सिंह कलावती इंटर कॉलेज की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को हुनरबंद बनाने के लिए कम्प्यूटर सेंटर का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें इच्छुक विद्यार्थी एक वर्ष तक नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संभार सकते है। मंगलवार को चौधरी दुलारे सिंह कलावती इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ0 राजेंद्र सिंह ने फीता काटकर कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि फ्रीडम एंप्लायोबिलिटी एकेडमी एनजीओ के तहत ग्रामीण युवाओं को एक साल का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थी अपना शहरी क्षेत्र से सफल करियर बना सके। अगर विद्यार्थी किसी भी विषय से स्नातक है और उन ग्रामीण युवाओं 18 वर्ष से ऊपर की आयु है तो वह इसका लाभ ले सकते है और सफल कैरियर बना सकते है। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, स्टाफ के अलावा छात्र मौजूद रहे।
चौ0 दुलारे सिंह कलावती विद्यालय में कंप्यूटर सेंटर का हुआ शुभारंभ
