Headlines

मृतक शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए की गई शोकसभा

प्रा0शिक्षक संघ व शिक्षामित्र हुए शामिल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विगत दिनों उन्नाव में सडक़ हादसा के दौरान शिक्षिका भाई-बहनों की दुर्घटना में मौत होने के बाद शिक्षक, शिक्षामित्र, संयुक्त मोर्चा, प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ और दोनों मृतक आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर मृतक शिक्षिका भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने प्रार्थना सभा के दौरान अपने शिक्षक साथियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की। वहीं प्राथमिक विद्यालय ईसेपुर नवादा कमालगंज पीएस उन्नारपुर मोहम्मदाबाद, कम्पोजिट विद्यालय निबिया राजेपुर, प्राथमिक विद्यालय साहिबाबाद मोहम्मदाबाद, संविलियन विद्यालय इमादपुर सोमवंशी, पीएस कनकापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनका शेराखार, कम्पोजिट विद्यालय लखनपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय बजरिया, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खगरपुर, पीएस पट्टी भरखा, यूपीएस डबरी, पीएस ग्वालटोली, पीएस चित्रकूट, प्राथमिक विद्यालय मूसाखिरिया आदि में प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने मांग की कि शिक्षक व शिक्षा मित्रों की नियुक्ति विद्यालय के आसपास की जाये, जिससे दूर जाने वाले शिक्षकों के साथ कोई अनहोनी न हो। मृतक शिक्षकों को मुआवजा दिया जाये। सरकार ऐसा कानून बनाये कि घर से पांच किलो मीटर के अंतर्गत विद्यालय में नियुक्ति दी जाये। खास तौर से महिला शिक्षकों के लिए अनिवार्य नियम बनाये जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *