Headlines

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 प्रदेश अध्यक्ष सहित दस लोगों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में तहसील में कांगे्रसियों ने इक_ा होकर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि डबल इंजन की सरकार फर्जी विकास का डिंडोरा पीट रही है। विकास के नाम पर प्रदेश में लूट हो रही है। जरा सी बरसात में सडक़े गड्ढे में तब्दील हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार का कारण बनकर रह गई है। जनप्रतिन द्वारा आम जनता की कठिनाइयों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराई जाने पर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए फर्जी मुकदमे दर्ज करवा रही है। कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में वाराणसी में जिला और शहर अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जल भराव, ध्वस्त सीवर पीडि़त दुकानदारों, यात्रियों की समस्याओं का निराकरण हेतु ध्यान आकर्षित कराते हुए पोल खोल यात्रा निकाल रहे थे। जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर सिंगरा थाने में प्रदेश अध्यक्ष सहित १० कांगे्रसीजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। कांगे्रस इसका विरोध करती है। जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर फर्जी मुकदमा वापस लेनी की मांग की है। इस मौके पर वरुण त्रिपाठी, हिलाल शफीकी, अम्मार अली आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *