Headlines

यूपीएससी में 10 वीं रैंक टॉपर मयंक त्रिपाठी के घर बधाई देने पहुंचे कांग्रेसी

कन्नौज। यूपीएससी में 10वीं रैंक हासिल करने वाले कन्नौज के मयंक त्रिपाठी के घर आज कांग्रेस नेताओं का हुजूम पहुंच गया। और मयंक त्रिपाठी को फूल माला पहनकर सभी ने बधाई दी। इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने मयंक त्रिपाठी का मुंह मीठा करा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और अच्छी शिक्षा में सहयोग करने के लिए उनके पिता का भी धन्यवाद अदा किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय मिश्रा ने कहां की हम सभी जनपद वासियों के लिए बहुत गौरव की बात है। मयंक त्रिपाठी ने जिस तरह अपनी मेहनत और पिता के सहयोग से यह मुकाम हासिल किया है। इससे सभी युवा प्रेरणा लें और मयंक त्रिपाठी की तरह जनपद का नाम रोशन करें जब हम कन्नौज के लोग भारत के किसी भी कोने में हो तो हमें मयंक त्रिपाठी जैसे युवाओं के नाम से पहचाना जा सके। अजय पांडे मयंक त्रिपाठी को खुशी-खुशी गले लगाकर बधाई देते हुए कहा कि आज जिस तरह आपने हम लोगों का सरगम से ऊंचा किया है। वह कन्नौज हमेशा याद रखेगा। इस मौके परआशीष शुक्ला रमाशंकर राठौर अशोक कन्नौजिया पंडित राकेश द्विवेदी एस एन मिश्रा एसानुल हक़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *