फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद स्थित चौमुखे महादेव जाने वाले मार्ग की स्थिति दयनीय पर समाचार पत्र समृद्धि न्यूज में प्रकाशित की गयी खबर पर संज्ञान लेते हुए चेयरमैन जोया शाह फारूकी के अथक प्रयास से 15वें वित्त आयोग द्वारा प्राचीन चौमुखे महादेव मन्दिर का रोड पास हुआ था तथा निर्माण कार्य प्रगति पर था, लेकिन कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड जल निगम (नगरीय) फर्रुखाबाद के पत्र संख्या-960/डब्लू-९/04 दिनांक 04.06.2025 को पत्र प्राप्त हुआ। एसबीएम ०२ कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत शमसाबाद सीवरेज योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित सीवर लाईन के एलाइनमेंट में आने वाली सडक़ों का निर्माण न कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुये। इस कारण चौमुखे महादेव मन्दिर का मार्ग निर्माणाधीन है। सीवरेज लाईन बिछाये जाने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया है।
सीवरेज लाइन बिछाये जाने के कारण चौमुखे महादेव मंदिर जाने वाली सडक़ का रुका निर्माण कार्य
