Headlines

हाथरस में कंटेनर ने मैजिक में मारी टक्कर; 7 की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हैं. सिकंद्राराऊ रोड पर जैतपुर गांव के पास दोपहर 2 बजे उस वक्त हुआ जब सवारियों से भरी मैक्स पिकअप और कंटेनर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना वीभत्स था कि पिकअप में सवार लोग उछलकर सड़कों पर आ गिरे.

हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. बरेली-मथुरा मार्ग पर जैतपुर गांव के पास एक कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में मैजिक में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर घायल हो गए. सभी मैजिक सवार कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को एटा देखने के लिए जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला. मौके पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *