फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। एनएचएम संविदा कर्मचारियों की मांगों को पूरा न किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। शासन स्तर पर कई बार अनुरोध किया गया। उसके बावजूद भी संज्ञान नहीं लिया गया। प्रांतीय व मण्डलीय एवं जनपद की कार्यकारिणी सहित प्रदेश भर में डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों की मूल भूत मांगों को पूरा नहीं किया गया। 26 व 27 जुलाई को काला फीता बांधकर कार्य किया जायेगा। 29 व 30 जुलाई को निर्धारित ड्यूटी के समय एक घंटा कार्य नहीं किया जायेगा। 31 जुलाई व 1, 2 अगस्त को जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जायेगा। 3, 4 व 5 अगस्त को संविदा कर्मचारी भारत सरकार व राज्य सरकार के पोर्टल पर किये जाने वाले समस्त ऑन लाइन कार्य को बंध कर हड़ताल करेंगे। 7 अगस्त को लखनऊ पहुंचकर निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय का घेराव किया जायेगा। जिलाध्यक्ष अभिषेक बाजपेयी, महामंत्री संजय कुमार बाथम व शाबिर खान ने सीएमओ कार्यालय पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
