Headlines

कोआपरेटिव बैंक प्रबंधन कमेटी के संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय

निर्वाचन संख्या 13  में 12 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक प्रबंधन कमेटी के सभी संचालकों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। क्योंकि 13 पदों के लिए कुल 12  ही भाजपाइयों ने नामांकन किये है। इससे यह तय है कि जब कोई विपक्ष में नहीं है तो निर्विरोध सभी को चुन लिया जायेगा।
सोमवार को कोआपरेटिव बैंक फतेहगढ़ में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। नामांकन निर्देशन करने का समय प्रात: 10  बजे से 4 बजे तक का था। अनारक्षित पद पर बृजेश कुमार, अनारक्षित के लिए किसी ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, अमृतपुर से पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी, कन्नौज से आरक्षित अनुसूचित जाति अरविन्द कुमार, पिछड़ा वर्ग कायमगंज से कुलदीप गंगवार, अनारक्षित सीट प्रदीप कुमार, तिर्वा से महिला उम्मीदवार सुधा, अनारक्षित से राजेश त्रिपाठी, फर्रुखाबाद से अनारक्षित दिनेश चन्द्र, लक्ष्मीदेवी, लेखा कृषि बैंकिंग प्रबंधन एवं विधि विशेषज्ञ-वृत्तिक विधि के लिए रामेन्द्र सिंह, लेखा/बैंकिंग अशोक कुमार वर्मा, अर्थशास्त्र नरेश चन्द्र सहित कुल 12 लोगों ने अपने-अपने नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत पाण्डेय के समक्ष प्रस्तुत किये। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं का जमावाड़ा रहा। इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, डीएस राठौर, जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, शिव महेश दुबे, मुनीश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *