Headlines

रास्ते से भागे गौवंशों को लोडर से पहुंचाया गया गौशाला

कंपिल, समृद्धि न्यूज। बाढ़ की आशंका को देखते हुए गौवंशों को स्थानांतरित किया गया। पैदल ले जाने के कारण कुछ गौवंश रास्ते में ही छूट गए। बचे हुए गौवंशों को लोडर द्वारा गौशाला भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव शाहपुर गंगपुर स्थित गौशाला में लगभग साढ़े तीन सौ गौवंश थे। हर वर्ष बाढ़ आने पर गौशाला में पानी भर जाता है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गौवंशों को पहाड़पुर स्थित नवनिर्मित गौशाला भेजना सुनिश्चित हुआ। अधिकारियों के आदेश पर कर्मचारी लगभग चार दिन पूर्व रात में उन्हें पैदल पहाड़पुर स्थित गौशाला ले गए। जिससे लगभग पचास गौवंश खेतों में भाग गए। छूटे हुए गौवंश लगातार किसानों के खेतों में खड़ी फसल मक्का, गन्ना, धान आदि का नुकसान कर रहे थे। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व अधिकारियों से की। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। रविवार सुबह कर्मचारियों ने पांच बार में लोडर से गौवंशों को गौशाला भेज दिया। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार अभी भी दो दर्जन से अधिक गौवंश खेतों में नुकसान कर रहे हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *