Headlines

एअर इंडिया विमान अहमदाबाद में क्रैश, सभी 242 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

समृद्धि न्यूज। अहमदाबाद में हुए प्लेन कै्रश की घटना को लेकर दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के प्लेन में सवार कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचा है। अहमदाबाद के कमिश्नर ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में पायलट और क्रू मेंमबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे।  गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान में 242 यात्री सवार थे। विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था। विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ।  विमान में मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद एअर इंडिया ने हॉटलाइन नंबर जारी किया है।मेडे, मेडे, मेडे... क्‍या होता है वो सिग्‍नल, जो अहमदाबाद में प्‍लेन क्रैश  होने पहले पायलट ने दिया था | Mayday Mayday Mayday What is that signal that  the pilot gave before

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।

अहमदाबाद प्लेन हादसे में सभी 242 यात्रियों की मौत, पांच मेडिकल छात्रों की  भी मौत
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को हृदय विदारक बताते हुए एक्स पूर्व ट्विटर पर लिखा अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है

Narendra Modi
@narendramodi
The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.

उन्होंने दुख जताते हुए लिखा कि यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं, जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

प्लेन क्रैश पर अमित शाह ने भी जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्लेन क्रैश पर दुख जताते हुए सोशल साइट एक्स पर लिखा कि अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

Image

Amit Shah
@AmitShah
Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Shri Bhupendra Patel, Home Minister Shri Harsh Sanghavi, and Commissioner of Police Ahmedabad to assess the situation.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *