हरदोई , समृद्धि न्यूज। “संस्कार परक शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्र प्रेम के प्रति छात्रों को प्रेरणादायक शिक्षा देकर राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना ही वास्तव में छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक बनते हैं, नैतिक शिक्षा से परिपूर्ण शिक्षा को देना चाहिए जो यह महाविद्यालय अपनी भूमिका को अदा करता आ रहा है” उक्त विचार स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय न्योरादेव में स्थापना दिवस के 14 वें वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम के दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बर ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक आरएसएस उन्नाव विभाग अमरजीत और कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण मोहन क्षेत्र संघ चालक एवं सदस्य राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र रहे।
।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सरस्वती वंदना महाविद्यालय की अध्यापिका कुंती और जूली द्वारा की गई। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत यशवर्धन सिंह और हृदयेष वर्धन सिंह द्वारा किया गया। स्वागत गीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया गया।
आज की प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता देश की प्रगति में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग हितकर है अथवा अहित कर और कक्षा 9 से 12 के छात्रों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हम लोगों के लिए वरदान है अथवा अभिशाप विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रश्न मंच,कलश,सज्जा रंगोली, एकता में अनेकता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं के निर्णय की भूमिका में देवांशी सिंह,श्वेता सिंह और शिव सेवक त्रिपाठी रहे।प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी छात्र एवं छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण मोहन ने कहा कि छात्र छात्राओं के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि अध्यापकों ने पूरे मनोयोग से छात्रों को शिक्षा,शिक्षित और परिष्कृत किया है।मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संस्कारी पूर्ण शिक्षा से ही सुनहरे भविष्य का आकलन किया जा सकता है इस विद्यालय में समय-समय पर संस्कार पूर्ण कार्यक्रम किए जाते रहे हैं जो छात्र छात्राएं विजेता नहीं बन सके हैं वह निराश न होकर अपनी तैयारी जारी रखें। महाविद्यालय के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रबंधिका सुनीता सिंह,कोषाध्यक्ष हृदयेश वर्धन सिंह, उप प्रबंधक यश वर्धन सिंह,क्षमा सिंह,पल्लवी सिंह,मृदुला सिंह अक्षय पटेल,अरविंद सिंह अप्स कॉलेज उदय कुमार सिंह समता पब्लिक स्कूल गुलामऊ,पवन सिंह काशीपुर,आशीष सिंह सोमवंशी मलवा,स्वतंत्र मिश्रा,नीरज सिंह प्रधानाचार्य बमतापुर,देवासी सिंह,श्वेता,राजीव सिंह सोमवंशी, जिला प्रचारक आरएसएस अनिल छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
संस्कार परक शिक्षा से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना बढ़ती है: भाजपा जिलाध्यक्ष
