नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। घर के बाहर पड़ी जगह में कंडे पाथने गई गई महिला को गांव के ही दबंग युवक ने गाली-गलौज कर दिया। विरोध करने पर महिला को मारपीट कर थाने ना जाने की धमकी दी। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला पाल निवासी साधना देवी पत्नी कालीचरण ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज सुबह अपने घर के बाहर जगह में कंडे पाथ रही थी, तभी गांव का ही आरोपी युवक मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। पीडि़ता के मुताबिक जब उसने गाली-गलौज करने का विरोध किया तो उक्त आरोपी ने पीडि़ता के साथ जमकर मारपीट की। जब पीडि़ता रोते चिल्लाती अपने घर पहुंची तो आरोपी भी पीछे से पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुए थाने ना जाने की धमकी दी। किसी तरह पीडि़ता थाने आई और थाना पुलिस को मामले की नामजद आरोपी हसानुर पुत्र रघुनाथ निवासी नगला पाल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने पीडि़ता को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
दबंग ने महिला के साथ की मारपीट, दी नामजद तहरीर
