पुलिस ने शिकायत के आधार पर कराया मेडिकल परीक्षण
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। खेत की पैमाइश कराने के बाद ट्रैक्टर से जुताई कर युवक पर करीब एक दर्जन लोगों ने हमला कर दिया तथा लात-घूसों से जमकर मारपीटा। इस दौरान तीन लोग घायल हो गये। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाया।
जानकारी केेे अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव अहमदगंज निवासी अमित तिवारी पुत्र राम किशोर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि बीते दिन अपने परिजन अजय पुत्र भगवान सहाय, अंजली पुत्री अरवेश के साथ क्षेत्रीय लेखपाल आदर्श, कानूनगो जगदीश यादव के साथ खेत की पैमाइश करवाने के बाद लेखपाल, कानूनगो चले गये। अमित खेत को ट्रैक्टर द्वारा जोत रहे थे। उसी दौरान गाँव के ग्रीशचन्द्र पुत्र राधेश्याम, सतीश, कमलेश, श्याम नरायण पुत्रगण हरीबाबू, सदावीर पुत्र सतीश, अम्बुज पुत्र उमेश, सत्यांश पुत्र श्रीश चन्द्र, बलराम, महावीर पुत्रगण सतीश चन्द्र, अमन, चमन पुत्रगण कमलेश एक राय होकर आये और आते ही गाली- गलौज कर ट्रैक्टर की चाबी निकालकर लाठी-डन्डों से मारपीट की। जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद सुबह होते ही अंजली घेर में मवेशियों को चारा डालने गई, तो उसी दौरान उक्त लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर लात-घूसों से मारापीटा। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अमित, अजय, अन्जली का मेडीकल परीक्षण करवाया।
ट्रैक्टर से खेत जोत रहे युवक पर दबंगों ने बोला हमला
