दर्जनों की संख्या में भाकियू नेता थाने पहुंचे, मुकदमा दर्ज
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने अपनी जगह बताकर भारतीय किसान यूनियन के नेता की जगह पर कब्जा कर लिया। भूसा भरने वाली जमीन में लगे बॉस के टट्र तोडक़र भूसा फैला दिया तथा ट्रैक्टर से जोत दिया। जानकारी होने पर दर्जनों की संख्या में भाकियू नेता थाने पहुंच गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेता अफरोज मंसूरी पुत्र शेर मोहम्मद मंसूरी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आज अपने व्यवसाय के कार्य से कहीं बाहर गए हुए थे, तभी कस्बा नवाबगंज निवासी तथा गांव हमीरपुर निवासी आरोपीगण आए और उन्होंने भूसा बिक्री केंद्र में लगी बॉस की टटिया उखाड़ डाली और वहां रखा भूसा लगभग दो ट्राली फैला दिया तथा अपना खेत बताकर किसान यूनियन के नेता के खेत को ट्रैक्टर से जोत डाला। जिसकी जानकारी होने पर पीडि़त का भतीजा दिलशाद पुत्र फिरोज खान मौके पर पहुंचा और खेत जोतने का विरोध किया, तभी आरोपीगणों ने पीडि़त के भतीजे के साथ भी लाठी-डंडों से मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। जिसकी सूचना घर की महिलाओं ने पीडि़त अफरोज मंसूरी तथा अपने पुत्रों को दी। सूचना पाकर अफरोज मंसूरी तथा अन्य परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दबंग का ट्रैक्टर अपने कब्जे में ले लिया तथा ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। तब तक नवाबगंज भारतीय किसान यूनियन के समस्त कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में थाने पहुंच गये और अपनी मांग को लेकर अड़ गए। जिस पर थाना पुलिस को अउफरोज मंसूरी ने नामदर्ज आरोपी कस्बा नवाबगंज निवासी नवीन कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी कस्बा नवाबगंज नेहरू कॉलेज के सामने तथा गांव हमीरपुर निवासी ऋषि पाल पुत्र ग्यादीन, प्रदीप पुत्र रिशिपाल, राम रतन पुत्र बाब़ू, रामपाल निवासी गांव हमीरपुर के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दबंगों ने भाकियू नेता की भूमि पर किया कब्जा, ट्रैक्टर से जोता
