हलिया (मिर्ज़ापुर): लालगंज थाना क़े लालीमाटी के पास मोड़ पर सोमवार की रात एक बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार कठवार गांव निवासी राजा कोल (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।लालगंज थाना क्षेत्र के कठवार गांव निवासी राजाराम कोल की बेटी की शादी 22 मई को तय थी। सोमवार की शाम वह कार्ड लेकर दीपनगर स्थित अपने साढ़ू के घर गए थे। रात 11 बजे साढ़ू के घर वह बाइक से निकले। लालीमाटी के पास मोड़ पर उनकी बाइक असंतुलित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि मकान की दीवार ढह गई और वह मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।