सभी सचिवों को रात में ब्लाक पर रुकने के दिये कड़े निर्देश
एडीओ आईएसबी को कायमगंज ब्लाक भेजने की दी चेतावनी
फर्रुखाबाद/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कार्यालय में दोपहर 12 बजे जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने पहुंचकर सबसे पहले बीबीएम मेराज व उजैर के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की। अलमारी में रखे अभिलेखों को देखकर जिला विकास अधिकारी का पारा चढ़ गया और एपीओ कार्यालय मनरेगा सेल में मौजूद मनरेगा एकाउंटेंट रवि राजपूत व एकाउंटेंट सहायक राहुल यादव तथा एडीओ पंचायत के लिपिक कौशलेंद्र को जमकर फटकार लगाई तथा कार्यालय में व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए। वहीं वेतन काटने की भी चेतावनी दी। इसके बाद मनरेगा कार्यालय में खुले में रखे अभिलेख देख जिला विकास अधिकारी का पारा चढ़ गया तथा मनरेगा कर्मचारियों को फटकार लगाई। अभिलेखों को व्यवस्थित कर अच्छे ढंग से रखने के निर्देश दिए। विकास खंड कार्यालय में पहुंचकर एकाउंटेंट सहित ब्लाक सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर रिंकी गंगवार सहित तीनों के अभिलेखों की जांच की। कार्यालय में भी अभिलेख सही ढंग से रखे ना मिलने पर जिला विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। लिपिक राज भारती को जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी ने अभिलेख ठीक ना होने पर वेतन काटने की चेतावनी दी। एकाउंटेंट सुनील कटियार के अभिलेख व तीनों रजिस्टर सही न पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई और वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद विकास खंड अधिकारी कार्यालय में बैठकर कर्मचारियों को बुलाकर अभिलेखों की बारीकी से जांच की। किसी भी कर्मचारी के अभिलेख पूर्ण नहीं मिले। एडीओ आईएसबी प्रशांत कटियार से डीडीओ ने अंबेडकर प्रोत्साहन योजना की जानकारी ली। प्रशांत कटियार कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर जिला विकास अधिकारी ने नाराजग़ी जताई और कायमगंज ब्लाक भेजने की चेतावनी दे डाली। जिला विकास अधिकारी ने सभी सचिवों को ब्लॉक परिसर में मौजूद आवास में रुकने के के बारे में जानकारी की। जिस पर खंड विकास अधिकारी शमीम अशरफ ने बताया कि सभी सचिव यहां नहीं रुकते हैं। जिस पर जिला विकास अधिकारी ने कहा की सभी सचिवों को आदेशित किया जाता है कि वह ब्लॉक परिसर में बने आवासों में ही रुके। मैं किसी वक्त रात में निरीक्षण करूंगा। उपस्थिति रजिस्टर में एक माह का अवकाश कालम में भरा देखकर जिला विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी शमीम अशरफ को कड़ी चेतावनी दी और कहा एक सप्ताह का ही उपस्थिति रजिस्टर में अवकाश भरा जाए। सहायक विकास खंड अधिकारी की तैनाती के लिए भी जिला विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया और एक माह पश्चात पुन निरीक्षण करने की चेतावनी दी। आईजीआरएस अभिलेख निरीक्षण में ऋषभ राजपूत को मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली थी। इसकी शिकायत पर जिला विकास अधिकारी ने इसकी जांच की। इसकी जांच की रिपोर्ट में सचिव दिलीप कुमार ने मजदूरी के रुपए पीडि़त को मिल जाने की फर्जी आख्या लगा दी। जिस पर जिला विकास अधिकारी श्याम ने पीडि़त ऋषभ राजपूत के मोबाइल पर बात की। पीडि़त ने मनरेगा मजदूरी न मिलने की बात कही। जिस पर जिला विकास अधिकारी ने सचिव दिलीप से फोन पर बात की। सचिव दिलीप कुमार से बात की। जिस पर सचिव ने जिला विकास अधिकारी को गुमराह करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता को नगद भुगतान कर दिया गया है। जिस पर जिला विकास अधिकारी का पर चढ़ गया और सचिव दिलीप कुमार को जमकर फटकार लगाई और कार्यवाही की चेतावनी दी और स्पष्टीकरण मांगा।