Headlines

दो दिन से लापता युवक का तालाब में पड़ा मिला शव, जेसीबी से निकाला

पत्नी ने गांव के चार लोगों पर शक जताते हुए कादरीगेट पुलिस को दी तहरीर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दो दिनों लापता युवक का शव तालाब में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव की शिनाख्त करायी। कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त एक महिला ने अपने पति सागर के रुप में की। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को निकलवाया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला ने गांव के चार लोगों पर शक जताते हुए थाना कादरीगेट पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कोतवाली फतेहगढ़ की नलकूप कालोनी के निकट स्थित तालाब के पास एक युवक का शव सडक़ से गुजरे राहगीरों ने पड़ा देेेेेखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को क्रेन से खिंचवाया तथा आसपास के लोगों से शिनाख्त करवायी। इधर पपियापुर थाना कादरीगेट निवासी सीमा ने अपने पति की गुमशुदगी बीते दो दिन पूर्व थाना कादरीगेट में दर्ज करायी थी। जानकारी होने पर सीमा मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त अपने पति सागर के रुप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पत्नी ने बताया कि दिनांक २६.०४.२०२५ को पति काम की पूछने की बात कहकर घर से निकले थे, तब से वह लौटकर वापस नहीं आये। सीमा ने थाना कादरीगेट पुलिस को दी गयी तहरीर में गांव के अशोक पुत्र श्रीकृष्ण, गोलू, शिवम पुत्र किशनपाल, अनमोल पुत्र राजाराम पर शक जताया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *