कन्नौज ब्रेकिंग – शाम से गायब युवक का खेत कें पास पड़ा मिला शव। देर शाम किसी की कॉल आने पर घर से बाइक लेकर निकला था युवक। देर रात तक परिजन करते रहे कॉल नहीं उठा मोबाईल। सुबह सोशल मीडिया के जरिये खेत के पास शव पड़ा होने की मिली जानकारी। मृतक सौरिख थाना क्षेत्र के बंधानगरिया का 22 वर्षीय सौरभ यादव। सराय कायम गांव में भारत सिंह के पास शव व बाइक पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शुरू की जांच।