
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जिले के अस्पतालों में अवैध गर्भपात का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को आवास विकास स्थित डॉ0 पी.के. मांगलिक के अस्पताल के सामने नाले में एक बच्चे का शव पड़ा देखा गया। इसकी जानकारी होने पर लोगों की मौके पर भीड़ लग गयी। घटना की जानकारी आवास विकास चौकी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार, उप निरीक्षक सुनील भदौरिया, कांस्टेबिल संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है किसी कलयुगी मां ने जन्म के बाद नवजात को नाले में फेंक दिया होगा।