काली स्कार्पियो से आये हमलावर, पीडि़त ने पुलिस को दी तहरीर
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। शनिवार देर शाम फतेहगढ़ क्षेत्र के बुढऩामऊ निवासी संदीप पाल पुत्र महेशपाल पर उस वक्त हमला हो गया जब वह अपनी छोटा हाथी गाड़ी से एक बारात में शामिल होने जा रहा था। घटना थाना राजेपुर क्षेत्र के निबिया गांव के पास की है।
संदीप ने बताया कि वह बारात लेकर फर्रुखाबाद से निकला था, तभी रास्ते में एक काली स्कॉर्पियो नंबर यू.पी.३०बीक्यू 8812 ने उसकी गाड़ी के आगे अचानक ब्रेक मारकर उसे रोक लिया। स्कॉर्पियो से करीब आठ अज्ञात युवक उतरे और संदीप से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडों, लात-घूंसों से संदीप की पिटाई कर दी। संदीप के साथ मौजूद मोनू नामक युवक को भी हमलावरों ने पीटा। जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने संदीप की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और फर्रुखाबाद की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही थाना राजेपुर पुलिस मौके पर पहुंची। क्राइम इंस्पेक्टर कामता प्रसाद ने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं पीडि़त पक्ष ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तार न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
बारात जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा
