कमालगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में भिखारी फकीर की मौत हो गयी। उसका शव रेलवे स्टेशन के पास पड़ा देखा गया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के गांवों में घूम-घूमकर भीख मांगकर अपना भरण पोषण करने वाले दिव्यांग अज्ञात फकीर की आज रात में किसी समय मौत हो गई। जिसका शव कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास में पड़ा हुआ देखा गया। काफी देर शव पड़ा रहने के बावजूद भी उसकी कोई जानकारी ना हो सकी। जिसके बाद में जीआरपी पुलिस ने उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि भिखारी शाम को भीख मांगते हुए स्टेशन के पास चला गया था। आज सुबह वह मृत अवस्था में पाया गया।
मार्ग दुर्घटना में तीन घायल, एक की हालत गंभीर
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में कम्पिल क्षेत्र के गांव समौदिया निवासी मनीष (31) जनपद कासगंज के थाना जैथरा के गांव नगला लाहौरी निवासी शिव प्रताप (26) व क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी जोगराज घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद शिव प्रताप को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वार काउंसिल के अध्यक्ष ने तहसील बार एसो0 का चुनाव तीन सप्ताह में कराने के दिये आदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद चुनाव न कराये जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने वार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के अध्यक्ष को पत्र भेजकर चुनाव कराये जाने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए वार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष तथा वार एसोसिएशन के अध्यक्ष/मंत्री को आदेशित किया है कि वह तीन सप्ताह के अंदर बार एसोसिएशन तहसील सदर का चुनाव मॉडल बाईलॉज के नियमों के अनुरुप सम्पन्न करायें। साथ ही कार्यालय वार काउंसिल ऑफ उ0प्र0 को अवगत करायें। अन्यथा की स्थिति में वार काउंसिल उ0प्र0 आपके विरुद्ध अधिवक्ता अधिनियम १९६१ की धारा-३५ के अंतर्गत कदाचरण का दोषी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जायेगी।