उमरिया हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया विकास खंड के हथेड़ा गांव के सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर बीते 11 जुलाई को आकाशीय बिजली कि चपेट में आकर पशु पालक चिंता मणि पाल की मौत की सूचना पर पशु पालक के परिजनों से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त किया है इससे पहले चिंता मणि पाल की पत्नी मंगरा देवी की कैंसर से मौत हो गई थीं और 28 जून को पशु पालक की बहु की सड़क हादसे में मौत हो गई थीं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा अध्यक्ष सोकीम अहमद,जिला सचिव संजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद लाल यादव, हरिशंकर यादव, सियाराम जैसल, विजय विश्वकर्मा, रत्नाकर सिंह, रविंद्र कोल, रमेश यादव, हरिशंकर सिंह पटेल, लवलेश सोनकर, संतोष दुबे उर्फ़ गोरेलाल आदि मौजूद रहे
आकाशीय बिजली से पशु पालक की मौत, समाजवादी पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने घर पहुंचकर शोक संवेदना की व्यक्त
