मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहा डेल्टा एयरलाइंस का विमान 4819 लैंडिंग के समय गंभीर हादसे का शिकार हो गया। विमान में 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर समेत 80 लोग सवार थे। विमान के लैंड करते ही पलट गया, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिससे सुरक्षा और जांच पर सवाल उठ रहे हैं।
टोरंटो: कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा (Toranto Flight Crashed) हुआ है. लैंडिंग करते समय डेल्टा एयरलाइंस का विमान पलट गया. जानकारी के मुताबिक जमीन बर्फीली होने की वजह से विमान पलट गया. इस विमान में 80 लोग सवार थे. जिनमें 76 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. डेल्टा एयरलाइंस की ये फ्लाइट ने मिनियापोलिस से टोरंटो आ रही थी. लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खो गया और यह पलट गया. इस हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला. इस हादसे में 18 लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है.
Someone sends this, I don’t actually know what it is pic.twitter.com/C0miakUdOW
— JonNYC (@xJonNYC) February 17, 2025
हादसे का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बर्फीली जमीन पर फ्लाइट उतरते दिखाई दे रही है. देखते ही देखते इससे काला धुआं निकलने लगा और अचानक से आग लग गई. इस दौरान हर तरफ धुएं का काला गुबार फैल गया. जिसके बाद दमकलकर्मी आग और धुएं पर काबू पाने के लिए फ्लाइट पर पानी डालने लगे.
दुर्घटना में 15 लोग घायल
सभी यात्रियों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल था. वहीं गंभीर रूप से घायल एक 60 वर्षीय पुरुष को टोरंटो के सेंट माइकल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को सनीब्रुक हेल्थ साइंसेज सेंटर में ट्रांसफर किया गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन
टोरंटो पियर्सन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इस दौरान फायर फाइटर, पैरामेडिकल और बचावकर्मी दल के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं. पियर्सन हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर इस दुर्घटना की पुष्टि की और आम जनता को स्थिति के बारे में सूचित किया. बयान में कहा गया, “सभी यात्रियों और चालक दल के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली गई है, जिससे पता चला कि दुर्घटना गंभीर होने के बावजूद स्थिति नियंत्रण में थी.
दुर्घटना की जांच
अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे हुई. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि लैंडिंग के दौरान विमान कैसे पलट गया. कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की पूरी जांच कर रहा है. जांच का मुख्य मकसद यह निर्धारित करना है कि क्या यह दुर्घटना तकनीकी खामी, पायलट की गलती या अन्य अनदेखी कारणों की वजह से हुई. चूंकि दुर्घटना लैंडिंग के दौरान हुई थी, इसलिए जांचकर्ता मौसम की स्थिति, विमान की तकनीकी स्थिति और पियर्सन हवाई अड्डे के एयर ट्रांसपोर्ट कंट्रोलर के साथ चालक दल के बातचीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.