आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर डाक्टर दंपति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बीते दिन फतेहगढ़ नगलादीना स्थित डॉ0 हेमेंद्र श्रीवास्तव व डॉ0 अंजली श्रीवास्तव के घर में काम करने वाली युवती ने तीसरी मंंजिल पर बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर दंपति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। गुरुवार को आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गयी कि डॉ0 हेमेंद्र श्रीवास्तव व डॉ0 अंजली श्रीवास्तव के ऊपर दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच करायी जाये। चिकित्सकों के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आई0एम0ए0 के प्रेसिडेंट डॉ0 विपुल अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ0 प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ0 एम0बी0 सक्सेना, डॉ0 सुरेश गुप्ता, डॉ0 उदयराज सिंह, डॉ0 नरेश शर्मा और डॉ0 सतीश राजपूत आदि मौजूद रहे।
डाक्टर दंपति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
