नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। दहेज लोभी ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की तहरीर विवाहिता के पिता ने नवाबगंज थाने में दी है।
विवाहिता के पिता मनकु लाल निवासी सिकन्दरपुर ने दी गई तहरीर में दर्शाया कि उसने अपनी पुत्री रिन्की का विवाह १० साल पूर्व जीतू कुमार पुत्र मुन्नालाल श्रीवास्तव निवासी पुराना गनीपुर के साथ की थी। ससुरालियों ने ५० हजार रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की और रिन्की का उत्पीडऩ करने लगे। कुछ दिन पूर्व उसे व उसके बच्चों को गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया। पीडि़त पिता ने बेटी के ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की।
दहेज लोभियों के खिलाफ मुकदमे की मांग
