फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरदार पटेल युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने व छापा मारकर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा। सरदार पटेल युवा वाहिनी के सदस्य राहुल कटियार ने ज्ञापन देकर मांग की है कि भोलेपुर से घर की तरह बाइक से जा रहा था। क्रासिंग के पुल पर जैसे ही चढ़ा अज्ञात व्यक्ति पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर नीचे कर दी। जिससे डोर उनके गले में फंस गयी और गला बुरी तरह कट गया। साथ में उनके दोस्त जतिन ने उन्हें उठाया और हास्पिटल लेकर पहुंचे।

जहां उनके टांके लगाकर इलाज किया गया। घटना को देखते ही पतंग उड़ाने वाला व्यक्ति भाग गया। उन्होंने मांग की है क चाइनीज मांझे का जनपद में कारोबार है। पतंग उड़ाते समय मांझे से उलझकर कई लोगों के हाथ पैर कटे है। साथ ही पिछले वर्ष भी इस तरह की घटना हुई थी। जिसको देखते हुए प्रशासन चाइनीज मांझा बेंचने वाले दुकानदारों के यहां छापे मारकर बिक्री बंद कराये और मुकदमा दर्ज किया जाये। इस मौके पर पवन कटियार, चंदन सिंह, अंशुल कटियार, शरद कटियार, सौरभ कटियार, अनुज कटियार, राहुल कटियार आदि लोग मौजूद रहे।