फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते 12 जनवरी को चौक स्थित व्यापारी नेता के एक रेस्टोरेंट में दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसको लेकर दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच करने के बाद बीतों दिनों व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसको लेकर सोमवार को व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने खतराना स्थित अनुपम रस्तोगी के निवास पर पत्रकार वार्ता कर पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की और कहा कि निर्दोष लोगों को फंसाया न जाये। अगर पुलिस ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी तो व्यापार मण्डल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला, कंछल गुट के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अनुपम रस्तोगी, राकेश कुमार सक्सेना, अंकुर श्रीवास्तव, सचिन अग्रवाल, सौरव शुक्ला, गोपाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।
व्यापारी नेता पर लिखे गये मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की उठायी गई मांग
