मासिक बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान की अध्यक्षता में फतेहगढ़ स्थित शिक्षक भवन में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किया। बैठक में समस्यायें उठायी गई। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया। भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अन्य जनपदों की भांति स्कूलों का समय प्रात: ७ बजे से १२ बजे तक किया जाये। लेखा पर्ची में संसोधन हेतु मार्च में आवेदन प्राप्त हुए है उनकी संसोधित लेखा पर्ची जारी की जाये। जिन शिक्षकों के चयन वेतन स्वीकृत हुए है उनके एरियर का भुगतान किया जाये। गांव में जन्म प्रमाण पत्र ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निर्गत किये जाते है, किन्तु आधार बनाने में इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया जा रहा है। संबंधित विभाग से पत्राचार कर समस्या का समाधान कराया जाये। एआरपी चयन का परिणाम घोषित किया जाये तथा रिक्त पदों पर नवीन सूचना जारी की जाये। इस मौके पर जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला, राजेश यादव, राकेश यादव, मुन्नालाल यादव, गजेन्द्र सिंह, सत्यभामा राठौर, अनुपम मिश्रा, बलवीर सिंह यादव, शाहिद गौरी खान, ओमसिंह चौहान, राजीव कुमार राजपूत, शैलेन्द्र सिंह चौहान, सुशील माथुर, सत्यभान सिंह, देवेन्द्र नारायन, केपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
भीषण गर्मी के चलते प्राथमिक विद्यालयों का समय बदलने की मांग
