कमालगंज, समृद्धि न्यूज। जहानगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान जमकर पथराव भी किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 96 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोरीखेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय ट्रक चालक शिवा उर्फ शिवनंद चार दिन पहले अपनी प्रेमिका के बुलावे पर घर से निकला था। रविवार को वह कानपुर में ट्रक खड़ा कर प्रेमिका से मिलने गया था। जिसके बाद से वह लापता था। शुक्रवार को वह गांव के पूर्व प्रधान शैलेश के मक्के के खेत में गंभीर घायलावस्था में मिला था। शिवा को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को परिजन शव लेकर थाना जहानगंज पहुंचे और वहां सडक़ पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तनाव बढऩे पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे थाने में मौजूद कई लेखपाल और पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी और थानाध्यक्ष जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नवाबगंज, कमालगंज, मोहम्मदाबाद और फतेहगढ़ थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की दो कंपनियां भी बुलाई गईं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते शिवा की हत्या की गई है। वे प्रेमिका और उसके परिजनों से पूछताछ की मांग कर रहे हैं। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव रखकर जाम लगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाने पर प्रदर्शन व पथराव करने वाले 96 लोगों पर मुकदमा दर्ज
