फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट द्वारा आयोजित महापंचायत में पांचवें दिन किसान नेताओं का मांगों को लेकर धरना जारी रहा। सुबह से ही बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश व हवा के बावजूद भी किसान नेता धरने पर डटे रहे। पांडाल में पानी भर जाने के बावजूद भी पास में जाकर एक मकान के नीचे धरना जारी रखा। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी ने कहा कि अभी तक सांसद नहीं मिलने आये है। आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है। जनपद स्तरीय मांगों को लेकर भाकियू नेताओं ने विचार रखे। गंगापार के धर्मपुर हरिहरपुर बदायूं मार्ग निकट आईटीआई स्कूल के मैदान में आयोजित सभा में एक स्वर में १४ सूत्रीय मांग करते हुए नेताओं ने कहा कि गंगा के दोनों तरफ सुंदरपुर कटरी से ढाई घाट पुल तक बांध बनवाया जाये। ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे फर्रुखाबाद से होकर निकाला जाये। गंगा एक्सप्रेस-वे को लिंक रोड से जोड़ा जाये। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाये। जनपद में आलू संबंधित चिप्स फैक्ट्री लगाई जाये। देवरामपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाये। आवारा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाये। मेड़बंदी निरस्त कर प्रार्थना पत्र के आधार पर पैमाइश कराई जाये। भू-माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही हो। मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी को हवाई अड्डे में परिवर्तित किया जाये। फर्रुखाबाद के सभी गड्ढू युक्त रोडो का नवनिर्माण कराया जाये। बेवर रोड शीघ्र पूरा किया जाये। किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान कर्जदार है। उनका कर्जा माफ किया जाये। इंतखाव के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। गंगा में खनन कराकर और गहरा किया जाये, आदि समस्यायें उठायी गई। इस मौके पर संजय सोमवंशी, अवधेश सोमवंशी, नरेन्द्र सिंह, राजेश दीक्षित बब्लू के अलावा किसान नेता मौजूद रहे।