राजेपुर, समृद्धि न्यूज। गांव में स्थित मंदिर पर दबंग ने कब्जा कर लिया है। भक्तों ने जब कब्जा करने का विरोध किया, तो दबंग ने गाली-गलौज कर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी। पीडि़त ग्रामीणों ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट में मंदिर बना है। जिस पर गांव के ही दबंग रामकिशोर ने कब्जा कर रखा है। कुछ ग्रामीण एकत्रित होकर मंदिर पर पहुंचे और रामकिशोर से कहा कि वह मंदिर से कब्जा हटा लें, क्योंकि हम लोग मंदिर पर भागवत कथा करवाना चाहते हैं। यह सुनकर रामकिशोर भडक़ गया और ग्रामीणों व महिलाओं से गाली-गलौज करना शुरु कर दिया और बोला ज्यादा बोलोगे तो हम हरिजन एक्ट लगवा देंगे। जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना राजेपुर पुलिस को तहरीर दी। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने भागवत कथा करने की तिथि 30.०6.2025 निश्चित की है। इसलिए हम लोग चाहते हैं कि मंदिर से रामकिशोर का कब्जा हटवाया जाये। वह मंदिर में झोपड़ी व भैंस बांधकर कब्जा किये है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर पर दबंग का कब्जा, भक्त परेशान
