शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राचीन मंदिर चौमुखी महादेव के लिए जाने के लिए भक्तों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह मार्ग काफी ऊबड़ खाबड़ है। जिस पर बरसात में काफी फिसलन हो जाती है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर को स्वर्ग बनाने का सपना दिखाने वाले प्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। यही कारण है इस ऐतिहासिक मंदिर तक आने जाने के लिए भक्तों को कच्चे ऊबड़ खाबड़ रास्ते से गुजरने के दौरान नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं। बताते हैं इस ऐतिहासिक मंदिर तक आने वाला एक मार्ग जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का शिकार है। बरसात के कारण फिसलन बढ़ जाती। जिससे आने जाने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है अगर समय रहते समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो यहां भक्तों के साथ कोई बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि बरसात में इस मार्ग की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है और काफी फिसलन हो जाती है।
प्राचीन मंदिर चौमुखी महादेव जाने के लिए श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी
