नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शिव तेरस के पावन पर्व पर गंगाजल लेकर भक्तगण कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान डीजें की धुन पर भक्तगण थिरकते नजर आये। सभी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना रोड निवासी अरविंद प्रताप, दुष्यंत कश्यप, संजीव कश्यप, गुड्डू सक्सेना, लंबे तिवारी, राहुल तिवारी, अनिकेत कुमार, अनिल कुमार, शंभू दयाल, संतोष कुमार आदि दर्जनों भक्तगण कांव लेकर गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए। भक्तों ने कहा कि वह कल सुबह भगवान भोलानाथ का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान डीजे की धुन पर भक्तगण थिरकते नजर आये। रास्ते भर बम-बम के जयकारे गूंजते रहेेे। बताते चलें कि श्रावण मास में भक्तगण बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर शिव के धाम गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हो रहे हैं। गोल गोकर्णनाथ भगवान भोलेनाथ का एक प्रसिद्ध स्थल हैं।
गोला गोकर्णनाथ के लिए रवाना हुए भक्तगण
