Headlines

गंगा घाटों पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर नगर के शिवालयों में लहराया भक्ति का परचम
(अंशू पंडित )
गुरसहायगंज कन्नौज, श्रावण माह के दूसरे सोमवार को शिवालयों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गईं। चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहे थे। शहर से लेकर देहात तक सभी प्रमुख मंदिरों पर शिवजी के जलाभिषेक के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई। सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंच गए और गंगा स्नान कर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए मंदिरों की ओर उमड़ पड़े।
सावन मास श्रद्धा व आस्था का प्रतीक माना जाता है। यह माह शुरू होते ही धार्मिक आयोजन शुरू हो जाते हैं। इस माह पड़ने वाले सभी सोमवार को शिवालयों पर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। दूसरे सोमवार को शिवालयों पर भक्तों का सुबह से ही पहुंचना ही शुरू हो गया था।प्रमुख मंदिरों सहित गली व मोहल्लों में बने शिवालयों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ पूजा करने लगे थे। यह भीड़ शाम तक चलती रहती है। तो वही सुबह से शाम तक लोग जलेसर,चियासर,सद्दुपुर गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते रहे। गंगा स्नान के बाद शिव भक्तों ने शिवालय पहुंच बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया। हर-हर गंगे,जय महादेव के जयघोष से गंगा घाट गुंजायमान रहे।
वहीं दूसरी ओर इस समय गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण सभी घाटों पर व्यापक इंतजाम किए गए। गंगा में गहरे पानी में जो से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई।साथ ही गोताखोर तैनात रहे और पुलिस भी श्रद्धालुओं पर नजर रही। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस तैनात रही। हालांकि कई स्थानों पर जाम की समस्या बनीं लेकिन, समय रहते तैनात पुलिसकर्मियों ने खुलवाने में कोई देर नहीं की, जिसके चलते श्रद्धालुओं को खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *