लोक गायिका आस्तिकी मिश्रा ने होली के लोक गीत पर बांधा समा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धनवंतरी नीमा होली मिलन समारोह बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस पर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी क्षेत्राधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डा0 रंगनाथ मिश्र, प्राचार्य डा0 मंजूनाथ, डॉ0 निरंजन, डॉ0 विनय शाक्य, डॉ0 हरिदत्त द्विवेदी, डॉ0 नीतू, डॉ0 रंजीत आदि ने भगवान गणेश का पूजन किया एवं धनवंतरी का पूजन कर आरती उतारी।
लोक गायिका आस्तिकी मिश्रा ने होली के लोक गीत गाए। होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेलत रघुवीर, आज बिरज में होली है रसिया गीतों ने धूम मचा दी। लोगों ने फूलों से होली खेली एवं डांस भी किया। अध्यक्ष डॉ0 रविंद्र यादव, सचिव डॉ0 शरद अग्निहोत्री, एवं डॉ0 प्रशांत पांडे ,डॉ0 राजीव पाठक, डॉ0 जोहरी, डॉ0 अंजनी चतुर्वेदी, डॉ0 पुष्पेंद्र बुंदेला, डॉ0, केके सिंह, डॉ0 मंजरी, डॉ0 अकबर खान, डॉ0 अजीत, डॉ0 नवनीत गुप्ता, डा0 एके कुलश्रेष्ठ, डॉ0 यूके गौड़, डॉ0 दीपक, डॉ0 देवेंद्र मिश्रा आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। वहीं बच्चों ने देवांश, आरोही, वेदिका, यश, तपोनिशत, पावनी आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समृद्धि ने शिव तांडव स्त्रोत सुनाया। बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 मनोज चतुर्वेदी, डॉ0 विपिन जोहरी, डॉ0 अनुराग मिश्रा, डॉ0 राजीव पाठक, डॉ0 यूके गौर, डॉ0 दीपक, डॉ0 देवेश मिश्रा, डा0 हरिदत्त द्विवेदी, आरपी दुबे, डॉ0 आरपी त्रिपाठी, डॉ0 उत्तम गौड़, डा0 विमल भारद्वाज, डॉ0 पुष्पेंद्र बुंदेला, डा0 अजीत, डॉ0 नवनीत गुप्ता, डा0 रामबाबू, डा0 एके कुलश्रेष्ठ सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहे। संचालन अरुण पांडेय ने किया।
धनवंतरी नीमा होली मिलन समारोह में जमकर थिरके चिकित्सक
